बिजली व पानी की समस्या को लेकर किया बिजली घर का घेराव

व्यापारियों ने बाजार बंद कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 29 मई। जिले के मिहोना नगर में बढ़ती गर्मी के कारण लोग बेहाल हो रहे हैं, विभाग की मनमानी के चलते अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, एक महीने से व्यापारी व ग्रामीणजन बिजली विभाग के चक्कर काट-काट कर परेशानी का सामना कर रहे थे। सोमवार को ग्रामीणों व नगर के पार्षद सहित पूर्व नप अध्यक्ष संतोष बौहरे, उपाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में मिहोना गल्ला मण्डी से हजारों की संख्या में व्यापारी व ग्रामीणों ने अपनी-अपनी दुकानें सुबह से ही बंद कर दीं, रैली निकाल कर बिजली विभाग की मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बाद में तहसील कार्यलाय पहुंचकर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व नप अध्यक्ष संतोष बौहरे ने कहा कि नगर में बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिलता है, जिससे कि ग्रामीणों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। ग्रामीणों को सही तरीके से पेयजल सुविधा भी नहीं मिल रही है, जो कि नगर परिषद क्षेत्र में अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा आरो प्लांट लगाया गया है, घटिया किस्म की लाइन बिछाकर सुचारू रूप से नगर में पानी नहीं मिल रहा है।
नगर परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि अर्बन डेवलपमेंट कंपनी पर घटिया किस्म की लाइन बिछाकर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है, उसे बंद कराने और बिजली विभाग के जेई को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों को सही तरीके से बिजली मिलना चाहिए, बिजली विभाग द्वारा मनमानी के चलते अंधाधुंध बिजली के बिल लोगों को थमाए जा रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर नहीं है, अगर नगर में जनहानि हो जाती है तो नगर में डॉक्टर ना होने के कारण ग्वालियर या भिण्ड के लिए रेफर किया जाता है। प्रशासन के इस रवैए के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
इसी मांग को लेकर मिहोना तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार ना मिलने के कारण ग्रामीणों और व्यापारी वर्ग ने तहसील कार्यालय पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। दो घण्टे बाद तहसीलदार के पहुंचते ही ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष बौहरे, अजय चौधरी, रामकुमार सेंथिया, विकाश शर्मा, विनोद चौधरी, आशीष चौधरी, गौरब सेंथिया, विकाश बौहरे, सुधीर गुप्ता, रामू गुप्ता, अजय गोस्वमी, शीलू सिंह राजपूत, जीवन बौहरे आदि प्रमुख हैं।