गांजे की खेती करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज

पुलिस ने ग्राम पृथ्वीपुरा से गांजे के 752 पौधे किए थे बरामद

भिण्ड, 29 मई। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पृथ्वीपुरा में पकड़ी गई गांजे की खेती करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने 8-20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत शनिवार-रविवार की रात्रि में लहार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से ग्राम पृथ्वीपुरा में एक खेत से गांजे के 752 पेड़ पकड़े थे, सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री भी मौके पर पहुंच गए थे। जहां से पुलिस ने आरोपी द्वारा अपने घर एवं घर के पीछे की तरफ गांजे के पेड़ लगाया पाए जाने से गांजे के कुल 752 पौधे बजन 41 किलो 300 ग्राम बरामद किए हैं। पकड़े गए गांजे की कीमत तीन लाख 50 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी अपना नाम बलजीत पुत्र रमोले राठौर उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पृथ्वीपुरा बताया है।