भिण्ड, 05 अप्रैल। कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों से कहा है कि जानकारी फार्म एक पर भेजी गई सूची अनुसार सामग्री एवं इसके अलावा विभाग में उपलब्ध अन्य सामग्री की जानकारी निर्धारित प्रारूप फार्म 2ए, 2बी, 2सी पर तैयार कर कार्यालय को तीन दिवस में भिजवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आदेश जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा आपदा प्रबंधन के बेहतर क्रियान्वयन हेतु भारतीय आपदा संसाधन नेटवर्क पोर्टल तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के प्रत्येक विभाग, प्राधिकरण सार्वजनिक उपक्रम, निजी क्षेत्र और गैर सरकारी संगठनों के पास उपलब्ध आपदा के समय काम आने वाली सामग्री की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जानी है। जिससे आपदा के समय राहत कार्यों में उनका त्वरित एवं सुविधाजनक तरीके से उपयोग किया जाए।