आलमपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को पकड़ा

भिण्ड, 23 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा लहार एसडीओपी के मार्गदर्शन में आलमपुर पुलिस ने लूट के एक आरोपी को पकडऩे में सफलता हांसिल की है।
नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव ने बताया कि लोचन पुत्र चिन्नेलाल निवासी दबोह 27 अगस्त 2021 को अपने परिवार के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर आलमपुर से रतनपुरा होते हुए अपने घर दबोह जा रहा था। जिसको गेंथरी माता मन्दिर के पास मोटर साइकिल रोक कर तीन लोगों ने लूट लिया था। इस घटना में आलमपुर पुलिस ने धारा 392, 412 भादंवि 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। गेंथरी माता मन्दिर के पास लूट करने बाले में से एक आरोपी सेवढ़ा के सरकारी अस्पताल के सामने बायपास रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल सेवढ़ा सरकारी अस्पताल के सामने बायपास पर पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता और घटना के संदर्भ में पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार्य किया। आरोपी को गिरफ्तार कर मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी से मशरूका जब्त किया गया। आरोपी को लहार न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल लहार भेज दिया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव, उप निरीक्षक रामशरण शर्मा, सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र सिंह, कृपाराम प्रजापति, सुरेन्द्र वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक रेखा तोमर, आरक्षक प्रदीप, नारायण सिंह राजपूत, रामगोपाल ओझा, जितेन्द्र सिहारे, सिद्धांत कौरव, मंगल सिंह एवं लाली प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।