ईंट से भरी ट्राली पलटी, एक की मौत, दो घायल

भिण्ड, 23 दिसम्बर। गोहद चौराहा थाना अंतर्गत बिरखड़ी गांव के पास भिण्ड से ईंट भरकर ग्वालियर जा रही ट्राली के अनियंत्रित हो जाने से पलट गई, जिससे भानसिंह जाटव निवासी जमसरा प्रतापपुरा अटेर की मृत्यु हो गई, जितेन्द्र पुत्र पन्नलाल निवासी ग्राम नालीपुरा एवं मुन्नेश जाटव घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली पर ड्राईवर सहित दो मजदूर थे, जो ग्वालियर में ईंट खाली करने जा रहे थे, वो गोहद चौराहा थाना के बिरखड़ी गांव पहुंचे थे, तभी संतुलन बिगडऩे से ट्राली पलट गई। ईटों के नीचे दबने से भानसिंह जाटव की मौत हो गई और ड्राइवर सहित अन्य घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु गोहद अस्पताल लाया गया है।