भिण्ड, 23 दिसम्बर। नगर परिषद मेहगांव कार्यालय में सुशासन दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने शपथ ली कि ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं/ लेती हूं कि प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/ रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/ रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिऐ सदैव तत्पर रहूंगा/ रहूंगी।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेहगांव के अलावा श्रीनिवास, रामवीर श्रीवास, एआरआई हरीओम श्रीवास, गजराज सिंह, ऑपरेटर प्रशांत शर्मा, राजू जाटव, राजस्व से कौशल शर्मा, सुंदर शर्मा, भृत्य रामदास रावत, मुकेश जाटव, सफाई दरोगा राजेन्द्र पाल, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र मिश्रा, पेयजल कर्मचारी रामवीर श्रीवास, फायर ब्रिगेड ड्राइवर नीरज पाल एवं समस्त नगर परिषद स्टाफ उपस्थित था।