भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र के 67वें स्थापना दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शा. उमावि क्र.दो से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसको जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर प्रात:कालीन गतिविधियों में स्कूली बच्चों द्वारा शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड से इन्दिरा गांधी चौराहा तक रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही एमजेएस कॉलेज के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ शा. उत्कृष्ट उमावि से अवंतीवाई चौराहा (कलेक्ट्रेट परिसर लहार रोड) वाया शा. एमजेएस कॉलेज तक आयोजित की गई। इसी प्रकार मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जिलेभर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया तथर नवांकुर संस्था श्रीमती भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति के माध्यम से प्रभातफेरी निकाली गई। इसी प्रकार मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड रौन के तत्वावधान में नगर परिषद मिहोना में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर विकास प्रस्फुटन समिति, मेंटर्स, सीएमसी एलडीपी एवं शा. उमावि मिहोना के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।