छात्रावास स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

शा. सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास एवं जूनियर कन्या छात्रावास लहार में हुआ कार्यक्रम

लहार/भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस एवं छात्रावास स्थापना के अवसर पर शा. सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास एवं जूनियर कन्या छात्रावास लहार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी लहार अजय देव जाटव उपस्थित रहे।


इस अवसर पर छात्रावासी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में शा. सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास लहार की अधीक्षका आराधना अग्निहोत्री, शासकीय जूनियर कन्या छात्रावास लहार की अधीक्षिका रश्मि शर्मा अधीक्षका के अलावा वार्ड पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।