ग्राम सोनी में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 31 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत सोनी में मप्र सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ ने जन चौपाल कार्यक्रम में मप्र सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को मंच पर सम्मानित किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मत्रियों ने ग्राम सोनी में खाद्यान्न वितरण की दुकान का अवलोकन किया एवं हितग्राहियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले परिवार के बीच पहुंचकर आवास का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस मौके पर गांव में आयोजित जनसुनवाई शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार ने गांव गरीब किसान मजदूर महिलाओं युवाओं सहित सभी वर्गों की चिंता की है एवं सभी का जीवन स्तर से ऊपर उठे इसके लिए सैकड़ों योजनाएं शुरू की हैं, चाहे वह आवास योजना हो, किसान सम्मान निधि योजना हो, लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, उज्जवला योजना हो, आसमान भारत योजना हो, इन सभी योजनाओं से आम आदमी का जीवन स्तर काफी ऊपर उठा है। भिण्ड जिले में जहां भी खेती किसानी के लिए पानी की समस्या है, वहां नहरों का निर्माण भी अधिक किया जाएगा।
विशेष अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत सरकार के दो-दो मंत्री हर जिले में जा रहे हैं, आम आदमी की समस्याएं सुन रहे हैं, शासन की योजना का लाभ गरीब को मिल रहा है कि नहीं, इसका मूल्यांकन कर रहे हैं। इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेहगांव विधानसभा में जो विकास कार्य हो रहे हैं एवं आगे जो होने वाले हैं उसकी विस्तार से जानकारी दी एवं दोनों मंत्रियों से मेहगांव विधानसभा के लिए अपने-अपने विभाग से और अधिक मदद करने की अपील की।
भिण्ड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और आम लोगों से अपील की कि वह इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीओपी राजेश सिंह राठौर, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण सुभाष थापक, गजेन्द्र सिंह भदौरिया, जैलसिंह नरवरिया, प्रहलाद शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमन सिंह भदौरिया, जिला मंत्री राजकुमार जैन, सत्यभान नरवरिया, उपेन्द्र राजौरिया रज्जन सिंह भदौरिया, बंटी पचेरा, सोनू भदौरिया, प्रिंस दुबे, सिद्धार्थ जैन, केदार सिंह बाराकलां, रायसिंह भदौरिया, डॉ. भारत सिंह भदौरिया सहित आस-पास के क्षेत्र के सभी सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
सर्किट हाउस भिण्ड में ली कार्यकर्ताओं की बैठक
मप्र सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ ने रेस्ट हाउस भिण्ड पर पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ बैठक की। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं से बिंदुवार चर्चा की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी भिण्ड के जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।