कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे : मंत्री

भिण्ड, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चिंहित कल्याणकारी योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना सुनिश्चित करें। योजनाओं के लाभ से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को ढूंढकर लाभांवित करें। उक्त निर्देश प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक में संयुक्त रूप से दिए।
इस दौरान भिण्ड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, पाठ्य पुस्तक विकास निगम अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।