भिण्ड में पहली बार हुआ तिब्बत मार्केट का शुभारंभ

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने किया पूजन, बिहारी स्कूल संचालक राजेश शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भिण्ड, 31 अक्टूबर। तिब्बत मार्केट का शुभारंभ नगर के अटेर रोड स्थित बड़े हनुमान मन्दिर के सामने सोमवार को हुआ। जिसका उद्घाटन जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर तिब्बती दुकानदारों ने विश्व शांति एवं धर्मगुरू दलाई लामा की पूजा की और दलाई लामा के लंबे जीवन एवं तिब्बत सहित भारत वासियों के गरिमामय जीवन की कामना की। उद्घाटित हुए तिब्बत मार्केट में पहुंचे मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह का आयोजक ने सम्मान किया। तत्पश्चात नेता प्रतिपक्ष ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से प्रार्थना कर तिब्बत बाजार सफल होने की कामना की और समाजसेवी राजेश शर्मा ने सभी तिब्बतियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन देते हुए बाजार सफल होने की कामना की।


भिण्ड के जिले वासियों को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए निर्वासित तिब्बतियों ने भिण्ड में पहली बार गरम कपड़ों का मार्केट सजाकर तैयार किया है, तिब्बत बाजार के आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य शहरों में हर वर्ष तिब्बत बाजार लगाते हैं, लेकिन भिण्ड में पहली बार तिब्बत बाजार सजाया गया है और यह मार्केट 10 फरवरी तक भिण्ड में खोले रहेंगे। उन्होंने बताया कि हम हर साल कुछ नया लेकर आते हैं, इस बार भी सारे कपड़े लेटेस्ट डिजाइन के लेकर आए हैं, आधुनिक फैशन के अनुरूप इस मार्केट में पुरुषों और महिलाओं के अलावा बच्चों के लिए एक ही छत के नीचे अलग-अलग कंपनियों के कार्डिगन, फ्रंट ओपन स्वेटर, मोजे, दस्ताने, टोपी, वीनेक और राउण्ड नेक देशी विदेशी ऊन के उत्पाद सभी कपड़ों के उचित दाम रखे हैं।