भिण्ड, 22 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में जुआ, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध भिण्ड, इंचार्ज अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी लहार पूनम थापा के मार्गदर्शन में निरीक्षक केदार सिंह यादव को गस्त के दौरान गत शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आलमपुर बाजार में गुनगुन जनरल स्टोर की दुकान पर एक व्यक्ति अवैध रूप विस्फोटक पटाखे बैच रहा है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर जब गुनगुन जनरल स्टोर पर पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जनरल स्टोर में विस्फोटक आतिशबाजी पटाखे छुपाने लगा। जिसे पकड़ कर विस्फोटक पटाखे बैचने का लाइसेंस मांगा गया तो नहीं होना बताया। इसके बाद विस्फोटक पटाखे कीमत 2050 रुपए की जब्त कर कार्रवाई की गई है।
वहीं आलमपुर नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव के नेतृत्व में दूसरी कार्रवाई अवैध शराब पकड़े जाने की की गई है। यादव ने बताया कि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दबोह-पण्डोखर रोड खूजा मोड पर एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के कट्टों में अवैध शराब रखकर कहीं ले जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना के पश्चात दबोह-पण्डोखर रोड खूजा मोड़ पर पहुंचा तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस फोर्स की मदद से पकड़ा व उसके कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टों से 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कुल 63 लीटर कीमत 28 हजार रुपए की शराब मिली। उक्त शराब को मौके पर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर न्यायालय लहार पेश किया गया। वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल लहार दाखिल किया गया। इन दोनों कार्रवाई में आलमपुर पुलिस के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बगैर हेलमेट लगाए मोटर साइकिल चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
नगर निरीक्षक आलमपुर केदार सिंह यादव की मौजूदगी में शनिवार की शाम को आलमपुर पुलिस द्वारा कस्बे के बाजार में बगैर हेलमेट के मोटर साइकिल चला रहे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर भविष्य में हेलमेट लगाकर बाईक चलाने की हिदायत दी गई। कार्रवाई के दौरान बगैर हेलमेट के पकड़े गए कई लोग पुलिस जवानों से यह भी कहकर छूटने का प्रयास करते नजर आए कि साहब सौदा सामग्री खरीद ली है। अब चालान भरने के लिए रुपए नहीं बचे। तो पुलिस का सीधा सीधा कहना था कि हेलमेट लगाकर चलिए जिससे आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे और चालानी कार्रवाई का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।