गृह ग्राम मनेपुरा में श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 22 अक्टूबर। मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्वमंत्री सत्यदेव कटारे की छठवीं पुण्यतिथि उनके गृह गांव मनेपुरा में समाधि स्थल पर मनाई गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थिति रहे। इस अवसर पर स्व. कटारे की धर्मपत्नी मीरा कटारे, छोटे पुत्र पूर्व विधायक हेमंत कटारे, पुत्रबधु डॉ. निशा कटारे ने समाधि पर पूजा अर्चना की और स्व. कटारे की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि जब में इस स्थान आता हूं, जहां मैंने अपने पिता को आग दी थी, तो मैं आपने आपको कमजोर महसूस करता हूं। यह वही महसूस वह कर सकता है, जिसने अपने पिता को खोया है। वह इस दु:ख को समझता है। यहां सब हमारे पिता के मित्र हैं और साथ ही हमने पिता का दायित्व अपने आंखों के सामने देखा है। मुझे इस बात की खुशी होती है कि लोगों को हमारे पिता के प्रति बोलने के लिए बोल कम पड़ जाते थे। मुझे इस बात का गर्व भी है कि में उनका बेटा हूं, पिता की समाधि स्थल को साक्षी मानकर कहता हूं, अटेर मेरे लिए स्वर्ग से बढ़कर है और अटेर के लोगों एवं समाज की सेवा मेरे लिए पितृ भक्ति के समान होगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा कि सत्यदेव कटारे के साथ मैंने बहुत काम किया, उन जैसा स्पष्टवादी और हृदय का साफ व्यक्ति कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इसी व्यक्तित्व के कारण वो पूरे प्रदेश के नेता बने और जिले का नाम रोशन किया। उनके पुत्र हेमंत में भी मुझे उनकी छवि नजर आती हैं। अगले चुनाव में उन्हें जिताकर अपने नेता को सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित करने का अवसर आ रहा है।
इस अवसर पर थानसिंह यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष अरविंद बघेल, चतुर सिंह नरवारिया, सोमराज सिंह नरवरिया, राजा सिंह, संजय भूता, डॉ. अनिल भारद्वाज, सुनील कांकर, दीपक शर्मा, एडवोकेट अरुण शर्मा, भोलाराम उपाध्याय, दीपू दुबे, अतुल मिश्रा, किशन कुमार कटारे, रामकिशोर कांकर, रमेश कटारे, राहुल थापक, चेतन शर्मा, सोनू पुरोहित, राघवेन्द्र कांकर, देवेश शर्मा, गिर्राज पुरोहित, शिवम भदौरिया, जितेन्द्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामिणजनों ने नम आंखों से श्रृद्धासुमन अर्पित किए।