भिण्ड, 20 अक्टूबर। भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के साथ नए कार्यालय का निरीक्षण किया। पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को भिण्ड आने का निमंत्रण दिया।
प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने पाठक के पार्टी कार्यों की एवं प्रशंसा भिण्ड के दौरे के लिए कहा कि दिवाली बाद भिण्ड के दौरे का कार्यक्रम रहेगा एवं युवामोर्चा आने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय मंत्री विवेक शर्मा, युवा नेता शिव मिश्रा, पुष्पेन्द्र भारौली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।