भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ चंबल संभाग में करेगा कार्यशाला का आयोजन : डॉ. पटसारिया

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला भिण्ड की बैठक आयोजित
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे प्रदेश सह संयोजक अशोक पटसारिया

भिण्ड, 20 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन गुरुवार को सर्किट हाउस भिण्ड में किया गया। जिसमें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं चंबल संभाग प्रभारी डॉ. अशोक पटसारिया एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भुजबल सिंह तोमर, युवामोर्चा के जिलामंत्री राजीव मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष टीपू भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर किया गया। यह जानकारी भापजा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी रमकांत पटसारिया ने दी।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक पटसारिया ने कहा कि आज की बैठक का अहम उद्देश्य आगामी दिनों में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा चंबल संभाग में कार्यशाला का आयोजन किया जाना है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करें। जिससे प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा का चुनाव नजदीक है, हम सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है, सभी कार्यकर्ता निष्ठा से काम करने के लिए तैयार रहें, क्योंकि हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, हम समाज के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका सहयोग की परिकल्पना पर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं।
प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भुजबल सिंह तोमर ने आगामी कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला, मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।