एमजेएस कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 20 अक्टूबर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में गुरुवार को प्राचार्य मालवीय विमल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व दो के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन शाखा से आए राकेश शर्मा ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कोई भी छात्र घर बैठे अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही अपने वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि इत्यादि में स्वयं ही सुधार कर सकता है। इस अवसर पर रासेयो के जिला संगठक आरए शर्मा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया, प्रो. राजीव जैन, रासेयो स्वयं सेवक सहित सौ से अधिक छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं।