हारजीत का दांव लगाते 19 दबोचे, 45 हजार से अधिक की रकम जब्त

लहार पुलिस ने 11 एवं गोहद पुलिस ने आठ आरोपी पकड़े

भिण्ड, 16 अक्टूबर। लहार थाना पुलिस ने ग्राम चाचीपुरा मेें हारजीत का दांव लगा रहे 11 एवं गोहद पुलिस ने कस्बा क्षेत्र के कोट का कुआं से जुआ खेलते आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों स्थानों से 19 आरोपियों के कब्जे से 45 हजार 730 रुपए की नगदी जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चाची पुरा मौजा में स्थित जंगी काछी की बगिया में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भारत निवासी ग्राम बिरखड़ी रौन, दयाल निवासी ग्राम अचलपुरा, त्रिलोक पण्डित निवासी वार्ड क्र.छह मिहोना, राजेश निवासी ग्राम मढ़ी जैतपुरा, संजीव शर्मा निवासी ग्राम अचलपुरा, रामशरण निवासी ग्राम बिरखड़ी रौन, अंकित निवासी ग्राम मढ़ी जैतपुरा रौन, शिव भारद्वाज निवासी ग्राम बिरखड़ी रौन, श्याम निवासी ग्राम अचलपुरा मिहोना, पवन निवासी ग्राम मढ़ी जैतपुरा रौन एवं रोहित शर्मा निवासी ग्राम अचलपुरा मिहोना सहित 11 आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 42 हजार 680 रुपए नगदी एवं तास की दो गड्डियां जब्त की है।
इसी प्रकार गोहद थाना पुलिस ने शनिवार की रात कस्बा स्थित कोट का कुआं मुहल्ले में जुआ खेलते इदरीश खां निवासी वार्ड क्र.चार नहर मोहल्ला गोहद, रामप्रकाश गुप्ता निवासी वार्ड क्र.छह गोहद एवं सोनू खान निवासी वार्ड क्र.नौ अब्दुलपुरा गोहद सहित तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक हजार 250 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की है। उधर गोहद पुलिस ने ही कोट का कुआं मुहल्ले से दूसरे स्थान पर जुआ खेलते कमल गुप्ता निवासी स्टेशन रोड गोहद, मुकेश कुशवाह निवासी वार्ड क्र.नौ खरौआ गेट गोहद, इंदल जाटव निवासी वार्ड क्र.सात नहर मोहल्ला गोहद एवं रामनिवास कुशवाह निवासी वार्ड क्र.नौ नहर मोहल्ला गोहद सहित पांच लोगों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक हजार 800 रुपए की नगदी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।