मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगरीय निकायों में द्वितीय शिविर आज

भिण्ड, 16 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत द्वितीय शिविर 17 अक्टूबर को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.एक डांग बंगला, वार्ड क्र.नौ आरटीओ ऑफिस, वार्ड क्र.17 राजा सोनी के सामने चौक, वार्ड क्र.25 उद्योग विभाग, वार्ड क्र.33 जिला पंचायत कार्यालय के सामने देवनगर कॉलोनी में, नगर पालिका गोहद के वार्ड क्र.एक के शा. कन्या उमावि गंज, वार्ड क्र.सात के इन्दिरा कन्या प्राथमिक विद्यालय में, वार्ड क्र.13 के गढ़ा मोहल्ला पार्क के पास में, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.एक बीजासेन मोहल्ला में, वार्ड क्र.नौ नंदे के ताल के पास पम्प हाउस पर, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.एक प्राथमिक विद्यालय सुखवासी का पुरा, वार्ड क्र.नौ अम्बेडकर पार्क, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.एक प्रावि बंथरी, वार्ड क्र.नौ गथाई मन्दिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी।
इसीप्रकार नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.एक अंधापुरा में स्वदेश शर्मा के मकान के सामने, वार्ड क्र.नौ शामावि परिसर में, नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.एक राम-जानकी मन्दिर मोहल्ला, वार्ड क्र.नौ गलियारा मोहल्ला, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.एक आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड क्र.नौ इमामबाड़ा, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.एक पशु अस्पताल परिसर, वार्ड क्र.नौ अस्पताल परिसर मौ रोड मेहगांव, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.एक शाप्रावि सिंगवारी, वार्ड क्र.नौ बीजासेन माता मन्दिर के पास, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.एक सुभाष नगर, वार्ड क्र.नौ मुरलीनगर, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.एक प्राचीन शा. महाविद्यालय पूर्वी भाग, वार्ड क्र.नौ शामावि पश्चिमी भाग एवं नगर परिषद अकोड़ा के वार्ड क्र.एक हनुमान मन्दिर के पास एवं वार्ड क्र.नौ शा. हाईस्कूल में द्वितीय शिविर 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।