भिण्ड, 14 अक्टूबर। मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार राज्य शासन द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत प्रत्येक जिले में गठित जिला बाल संरक्षण समिति के स्थान पर मिशन वात्सल्य के दिशा निर्देशों के बिंदु क्र.2.8 मेें दिए गए प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में मिशन वात्सल्य की निगरानी, मूल्यांकन एवं समीक्षा हेतु जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति (डीसीडब्लूपीसी) का गठन किया है।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति (डीसीडब्लूपीसी) में कलेक्टर/ जिला मजिस्ट्रेट अध्यक्ष होंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय, कार्यक्रम अधिकारी, समेकित बाल परियोजना (आईटीडीपी), जिला कौशल विकास अधिकारी, जिला योजना अधिकारी एवं एडवोकेट शिवराम शर्मा समिति में सदस्य रहेंगे। साथ ही समिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सदस्य-सचिव बनाया है।