संयोजक मण्डल की सक्रियता और कुशलता से गांव का होगा समग्र विकास : ठाकुर

सरस्वती शिशु मन्दिर फंदा में हुई संयोजक मण्डल की बैठक

भोपाल, 14 अक्टूबर। राजा भोज ग्राम भारती शिक्षा समिति भोपाल द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर फंदा में आयोजित संयोजक मण्डल की बैठक में प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं भोपाल विभाग प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बाोधन में कहा कि संयोजक मण्डल की सक्रियता और कुशलता से गांव का समग्र विकास होगा और सामाजिक चेतना जागृत होगी। हमारा लक्ष्य है जग सिरमौर बनाएं भारत इसकी पृष्ठभूमि तैयार करना, नई पीढ़ी को दिशा मिलेगी। हम सबको मिलकर अपने विद्यालय को स्वावलंबी, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। तभी हमारा भारत पुन: विश्वगुरु बनेगा।


जिला प्रमुख रमेश चंद्र राजपूत ने शिशु भारती, बाल भारती एवं कन्या भारती के दायित्व बोध पर भैया बहिनों से विस्तार से चर्चा की। प्रांत में जाने वाले भैया बहिनों को खेलकूद का अभ्यास कराया एवं कन्या भारती, बाल भारती, शिशु भारती व संयोजक मण्डल बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभाग प्रमुख राजेन्द्र ठाकुर ने शिवपुरी में होने वाले प्रांत स्तरीय संयोजक मण्डल सम्मेलन के विषय में चर्चा की एवं जिला प्रमुख रमेश चंद्र राजपूत ने विद्यालय के भवन निर्माण व व्यवस्था संबंधी चर्चा की व निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर राजा भोज ग्राम भारती शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष दुर्गेश हाड़ा, संयोजक सत्यनारायण शर्मा, श्याम मेवाड़ा, बादर सिंह सोलंकी, रतन सिंह मेवाड़ा, नरेश पटेल, कमलेश मेवाड़ा, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कुशवाह, आचार्य परिवार एवं भैया-बहिन उपस्थित रहे।