हारजीत का दांव लगाते आठ जुआरी गिरफ्तार, पांच लाख 79 हजार की नगदी जब्त

भिण्ड, 12 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराकलां एवं झण्डूपुरा के बीच एक ट्यूबवैल पर हारजीत का दांव लगा रहे आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नगदी जब्त की है। पुलिसे ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम क्षेत्र के ग्राम बाराकलां एवं झण्डूपुरा के बीच संजू भदौरिया के ट्यूबवैल पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित सिंह तोमर, रोविन्द्र श्रीवास, राकेश शर्मा, नीकेश शर्मा, मुकेश कुमार सोनी, बालकिशन शाक्य, अनुज शिवहरे एवं थानसिंह भदौरिया सहित आठ आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया और उनके कब्जे से पांच लाख 79 हजार रुपए की नगदी एवं तास की एक गड्डी जब्त की है।