केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक ग्वालियर में आयोजित

भिण्ड, 08 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी ग्वालियर प्रवास कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी भिण्ड जिले की कोर कमेटी की बैठक 35 रेस कोर्स बंगला ग्वालियर में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नाथूसिंह गुर्जर, संजीव कांकर, डॉ. रमेश दुबे, पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर अशोक अर्गल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, जिला महामंत्री कमल शर्मा, धीरसिंह भदौरिय, धर्मसिंह भार्गव आदि कोर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक आगामी कार्यक्रमों एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सभी ने अपने अपने सुझाव दिए एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कीं।