मिहोना पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने लोगों को यातायात नियमों को पालन करने की दी हिदायत

भिण्ड, 08 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देशन में एवं लहार एसडीओपी अवनीश बसंल के मार्गदर्शन में मिहोना थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने यातायात जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मछण्ड तिराहे सहित कई जगहों पर चैकिंग पाइंट लगाकर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों को चेक किया। इस दौरान बाइक सवारों को बिना हैलमेट के बाइक ना चलाने की हिदायत दी गई। साथ ही बिना हैलमेट के बाइक चालकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई भी की गई। वहीं मिहोना थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने चैकिंग अभियान के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं।