ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ रही बसों पर हुई चालानी कार्रवाई

बस स्टेण्ड के बाहर सड़क पर बस खड़ी करके सवारी भर रहे थे परिचालक

भिण्ड, 08 अक्टूबर। बस स्टैण्ड के बाहर भिण्ड-ग्वालियर रोड पर खड़े होकर सवारी भरने वाली बसों के खिलाफ यातायात प्रभारी सूबेदार नीरज शर्मा ने चालानी कार्रवाई कर लगभग दस हजार रुपए का शमन शुल्क बसूल किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में यातायात प्रभारी सूबेदार नीरज शर्मा अपने अभियान के तहत भिण्ड बस स्टैण्ड पर पहुंचे। जहां बस स्टैण्ड के बाहर भिण्ड-ग्वालियर रोड पर कुछ बस के परिचालक अपनी बसों को खड़ी करके सबारियां भर रहे थे। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। सूबेदार नीरज शर्मा ने करीब एक दर्ज बसों पर चालनी कार्रवाई कर लगभग 10 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला और बस स्टाफ को हिदायत दी कि सड़क पर बस को खड़ी करके सवारी भरकर यातायात व्यवस्था को खराब न करें, नहीं तो इस प्रकार की चालनी कार्रवाई चलती रहेगी।