जेई को धमकाने व शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले युवक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 29 सितम्बर। दबोह थाने में बीती रात विद्युत विभाग के सुपर बाईजर अशोक डाबर की शिकायत पर दबोह पुलिस ने एक व्यक्ति पर सुपर बाईजर से गाली गलौच करने, धमकाने व शासकीय कार्य में बाधा डालने पर युवक पर मामला दर्ज किया है।
पूरे मामले में सुपर बाईजर अशोक डाबर ने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र दबोह क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.आठ हाईस्कूल गेट के सामने भिण्ड-भाडेर रोड दबोह में लाखन सिंह कौरब पुत्र रघुवीर सिंह कौरब के नाम से गैर-घरेलू कनेक्शन संचालित है। जिसका कनेक्शन क्र.2195010666 है। जिस पर बकाया राशि 43 हजार 784 रुपए है। 27 सितंबर 2022 को राजस्व वसूली के दौरान उक्त कनेक्शन को बकाया राशि पर काटा गया था। बुधवार को 11 बजे प्रार्थी द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के संबंध में वसूली हेतु समस्त स्टाफ के साथ चर्चा की जा रही थी, तभी प्रार्थी के कक्ष में रामजी (खुशीराम) कौरव पुत्र लाखन सिंह कौरव ने लगभग 11:10 बजे बिना अनुमति के कार्यालय के अंदर घुस आया और आकर सीधे गालियां एवं जातिगत गाली-गलौच की और बोले कि किसने मेरा कनेक्शन काटा है। जिसके बाद सुपर बाईजर अशोक डाबर ने उनको समझाइश देते हुए बताया कि आपका विद्युत बिल बकाया है। जिसे आप जमा करा दीजिए, परंतु आरोपी ने विद्युत बिल की राशि जमा न कराकर अभद्र व्यवहार कर अपने आवेदन को टेबल पर फेंक दिया। उस समय के कक्ष में लाइन परिचालक उमेश कुमार, मीटर रीडर धर्मेन्द्र कुमार, अनस्किल्ड नफीस खान एवं दीपक आदि कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।
अशोक डाबर ने कहा कि मैं विद्युत विभाग दबोह में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है और मैं मप्र के जिला खरगोन का निवासी हूं एवं अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आता हूं। सभी स्टाफ एवं उपभोक्ताओं के सामने इस तरह के कृत्य से मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची और मेरा जातिगत अपमान हुआ है। सुपर वाइजर अशोक डाबर ने बताया कि पूरे सबंधित मामले के वीडियो रिकार्ड उनके पास मौजूद है। फिलहाल तो दबोह सुपर बाईजर अशोक डाबर की शिकायत पर दबोह पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 353, 452, 186, 294 भादंवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।