ऊर्जा साक्षरता अंतर्गत एमजेएस कॉलेज में प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 28 सितम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एसके बादल, प्रो. आशीष गुप्ता, आभाष अष्ठाना सहित एमजेएस कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एसके बादल ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देकर सौर्य उर्जा के लाभ के बारे में बिस्तार से समझाया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को ऊर्जा बचत के संबंध में शपथ दिलाई एवं ऊषा एप डाउनलोड करवाकर रजिस्ट्रेशन एवं मोड्यूल समक्ष रहकर पूर्ण करवाए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को उर्जा साक्षरता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।