भिण्ड, 16 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन पर खाद के वितरण में लापरवाही पाए जाने पर गोदाम प्रभारी मेहगांव श्रीकृष्ण राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय जिला विपणन अधिकारी भिण्ड नियत किया है। राठौर को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस
भिण्ड। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रौन ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र अचलपुरा की वरिष्ठ कार्यालय द्वारा पूरक पोषण आहार टेक होम राशन संबंधी शिकायत पर जांच की गई। जिसमें कार्यकर्ता की अनियमितता पाई जाकर लापरवाही प्रदर्शित हुई है। इस कारण आंगनबाड़ी केन्द्र अचलपुरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीतू शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में समक्ष उपस्थित होकर जवाब मांगा गया है।