कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 13 एवं राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 18 को

जिला टास्क फोर्स समिति बैठक आयोजित

भिण्ड, 07 सितम्बर। आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 13 सितंबर एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान 12 से 30 सितंबर के सफल संचालन हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में निर्देशित किया कि उक्त तीनों अभियानों के सफल संचालन हेतु विकास खण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बीटीएफ बैठक का आयोजन करें तथा शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलवार तथा आंगनबाड़ी केन्द्र वार सूची संधारित करें, जिससे सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण की जाए तथा अभियान को सफल बनाया जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह के साथ डब्लयूएचओ सर्विलेंस मेडिकल आफिसर, संभागीय कॉर्डिनेटर निपि, एनजीओ, आईएमए अध्यक्ष, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिले के समस्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित हुए एवं ब्लॉक स्तर से समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद रहे।