स्वच्छता की नींव पर रखेगे विकास का शिखर : गुर्जर

भिण्ड, 07 सितम्बर। नगर पालिका गोहद के वार्ड क्र.13 के नवनिर्वाचित पार्षद शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर नगरीय क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं। उनके पास नगर विकास की कई योजनाएं है, वे सर्वप्रथम सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने गोहद की ज्वलंत पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल संघर्ष समिति का गठन किया और युवाओं को जोड़कर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। इसके साथ ही बीते वर्ष गोहद में वेसली जलाशय में पानी समाप्त हो जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के कुंभकर्णीय नीद में सो जाने पर जल सत्याग्रह आंदोलन कर वेसली जलाशय में नहर के माध्यम से पानी छोडऩे को मजबूर किया। विगत दिनों संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर परिषद में उनके पास गोहद के विकास के लिए अनेक योजनाएं है, अगर सरकार का सहयोग मिल जाए तो नगर को पूर्ण विकसित नगर का दर्जा मिल सकता है।
उनका कहना है कि नगर का विकास हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए हम मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के मार्गदर्शन में प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि नगर में जहां विकास महत्वपूर्ण है, वहीं नगर में स्वच्छता भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। बाहर से आने वाला व्यक्ति नगर की साफ सफाई से लोगो की जीवनशैली के बारे में सोचता है, इसके लिए हमने सर्वप्रथम नगरीय क्षेत्र में स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स की नियमित सफाई हो, इसके साथ ही नगर में कहीं भी गंदगी दिखाई न दे, इसके लिए हमने जनप्रतिनिधि होने के नाते नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं, साथ ही जनता से सहयोग की अपील की है।