ट्रक और कार की टक्कर में चार युवक एवं युवती बाल-बाल बचे

भिण्ड, 07 सितम्बर। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे हनुमान चौराहा मालनपुर पर शाम को ट्रक को ओवरटेक करते समय स्विफ्ट कार में टकराने से कार में बैठे चार युवक एवं युवती बाल-बाल बचे गए और बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 6:30 बजे हनुमान चौराहा पर बड़े हनुमान जी मन्दिर नेशनल हाईवे 719 पर भिण्ड की ओर से आ रहे ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.आर.3295 ग्वालियर की ओर जा रहा था, तभी चौराहे पर ट्रैफिक अधिक होने से स्विफ्ट कार क्र. एम.पी.07 जी.के.7476 ट्रक को ओवरटेक रॉन्ग साइड से कार को निकालना चाहा, तो ट्रक की चपेट में आ जाने से कार ड्राइवर की साइड से ट्रक में टकरा गई। भगवान का शुक्र रहा कि कार में बैठे चालक एवं महिला सभी सकुशल बच गए। भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर धुन दिया।