अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में 100 आवेदनों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड, 06 सितम्बर। राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने 100 आवेदकों की फरियाद सुनी। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदकों को पावती उपलब्ध कराई।