भिण्ड, 06 सितम्बर। राजस्व, परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत सात सितंबर को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं। वे सुबह 8.30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 10.30 बजे भिण्ड आएंगे। प्रभारी मंत्री राजपूत प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दिलाए जाने के अभियान के संबंध में दिशा निर्देशों पर जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा करने के उपरांत 11.30 बजे भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।