भिण्ड, 06 सितम्बर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के कक्ष क्र.सात में शिक्षकों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही छात्रों को शैक्षिक फिल्म दिखाई गई तथा बुक रीडिंग इत्यादि कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी के छात्रों ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया व लेफ्टिनेंट प्रभा तिवारी उपस्थित रहीं। प्रो. कमला नरवरिया ने छात्रों को बुक रीडिंग के महत्व के बारे मे बताते हुए कहा कि किताबें इंसान की सच्ची मित्र होती हैं, इसलिए हमें अपने जीवन में किताबें पढऩे की आदत को अपनाना चाहिए।