भिण्ड, 04 सितम्बर। विश्वकर्मा जन संगठन मौ द्वारा रविवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बेताल विश्वकर्मा के नेतृत्व में मौ में बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज उत्थान को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई एवं टी शर्टें वितरण की गईं। बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मोहन विश्वकर्मा, लच्छीराम विश्वकर्मा, छबिराज विश्वकर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मंच का संचालन डॉ. बेताल सिंह गौड़ ने किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि समस्त विश्वकर्मा वंशियों को एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए एक मंच पर आने का समय आ गया है तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने की भी बात कही। इस अवसर पर प्रेमनारायण विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, लल्लूराम विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, तेजसिंह विश्वकर्मा, गंभीर विश्वकर्मा, अजय झा, रमेश विश्वकर्मा, सौरव झा, राजेश विश्वकर्मा, डॉ. गोविन्द विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, सांख विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, उग्रसेन विश्वकर्मा, पवन सोनी, राकेश विश्वकर्मा, दिलीप, राजीव, शिवम, कल्लू, अंकित, जीतू, चिंतामन, मुन्नालाल, गौरीशंकर, राहुल, गजेन्द्र, रामवीर, रामनिवास डॉ. सुनील इत्यादि उपस्थित रहे।