दबोह में सांड ने फिर किया बृद्ध को घायल

भिण्ड, 04 सितम्बर। दबोह नगर में आवारा घूम रहे पशुओं में सांड ने फिार एक बृद्ध को घायल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नगर के व्यापारी जगदीश गुप्ता डडुआ वाले मन्दिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी उस सांड ने सामने से आकर अचानक से उन्हें हवा में उछाल दिया, जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई है, उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल में पहुचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। बता दें कि इस सांड़ की खबर पहले भी अखबारों के साथ सोशल मीडिया पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। साथ ही थाने पर शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था। परंतु आज दिन तक स्थानीय प्रशासन ने इस सांड को पकडऩे के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसका परिणाम आज फिर एक बृद्ध को भुगतना पड़ा। देखना होगा कि प्रशासन इस सांड को पकडऩे के लिए कोई ठोस कदम उठाता हैं या फिर यूं ही लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते रहेंगे। आखिर क्यों नहीं उठा रहा प्रशासन इस सांड पर कोई कदम, क्या प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है?