भैरव बाबा के मेला में जवाबी भजन कीर्तन संध्या आयोजित

भिण्ड, 04 सितम्बर। पूर्वमंत्री स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह के गृह ग्राम किटी में प्रतिवर्ष लगने वाला ऐतिहासिक भैरव बाबा का मेला शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया सम्मलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मण्डी बहादुर सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सरनाम सिंह गुर्जर, मार्केटिंग सोसाइटी मौ के अध्यक्ष अवध नारायण शर्मा, डॉ. जयसिंह कुशवाह, मौ भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह मौजूद रहे।


इस एतिहासिक मेले में शनिवार को रात्रि नौ बजे से भजन कीर्तन मुकाबला कार्यक्रम कानपुर की क्रांति माला एवं इटावा के योगेश अजनबी की भजन कीर्तन पार्टियों के बीच रातभर चला। इस ऐतिहासिक मेले की परम्परा है कि अंचल के समस्त घरों से बाबा भैरव के मन्दिर में शुद्ध देशी घी के पुआ बना कर चढ़ाए जाते हैं और पूजा अर्चना की जाती है। हजारों की संख्या में श्रृद्धालु और भजन कीर्तन प्रेमियों ने सम्मलित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। अंत में आयोजक शशि भूषण उर्फ छोटे चौहान ने सभी अतिथियों का आभार जताया।