दुकानदार को अज्ञात ने मारी गोली, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

भिण्ड, 01 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्र के सुनारपुरा तिराहे अज्ञात आरोपी ने एक दुकानदार को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दुकानदार जितेन्द्र पुत्र हरी खटीक उम्र 35 वर्ष निवासी अकलौनी को किसी अज्ञात आरोपी ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जितेन्द्र की बेटी रागिनी ने बताया कि वो दुकान पर लेटे थे, तभी अज्ञात आरोपी बाइक पर आया और सर में गोली मारकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में जितेन्द्र को ग्वालियर अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।