लहार में सर्राफा व्यवसाई की दुकान से चोरी

भिण्ड, 01 सितम्बर। लहार नगर के मुख्य बाजार पुलिस थाने के ठीक सामने से योगेन्द्र ज्वेलर्स की दुकान से गत रात्रि चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी जेवरात एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। फरियादी योगेन्द्र सिंह बघेल ने इसकी सूचना पुलिस थाने को देकर मामला दर्ज करा दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के सामने महज 50 मीटर की दूरी पर योगेन्द्र ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। बुधवार शुक्रवार की दरम्यानी रात में चोरों ने दुकान के पीछे न्यायालय परिसर से पीछे से दीवार तोड़कर दुकान के अंदर से दुकान के अंदर रखा हुआ सामान एवं जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।