कलेक्टर ने मौ तहसील में की जनसुनवाई, आवेदनों पर किए कार्रवाई के निर्देश

आवेदकों को अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े इसलिए शुरू की नई पहल

भिण्ड, 16 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा नई पहल प्रारंभ करते हुए राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई में दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के आमजनों को उनके निवास के समीप ही न्याय मिल सके और उन्हें दूरदराज से अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्तर पर परेशान न होना पड़े इस उद्देश्य से उनके द्वारा तहसीलों में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय लिया गया।
मंगलवार को तहसील कार्यालय मौ में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने आवेदकों की गंभीर होकर फरियाद सुनी। जनसुनवाई कार्यक्रम में तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं।

मेड़बंदी अतिक्रमण के आवेदन का हुआ तत्काल निराकरण

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय मौ में आयोजित जनसुनवाई अंतर्गत ग्राम मोहड़ीपुरा (मौ) में रास्ता विवाद संबंधी आवेदन को संज्ञान में लेकर तहसीलदार को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जिसके परिपालन में तहसीलदार द्वारा मौका स्थल पर पहुंच कृषकों को समझाइश दी गई और मेड़बंदी अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाया गया।

जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई

अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर ने 50 आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिकारी एवं जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।