स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
भिण्ड, 16 अगस्त। 15 अगस्त को पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव यानि स्वतंत्रता दिवस उमंग, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश के हर राज्य से जश्न की तस्वीरें सामने आईं, वहीं भिण्ड जिले की अटेर तहसील के रमा गांव अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था रमा शाखा- फूफ की जो तस्वीर सामने आई है वह देश के लिए बेहद अपमानजनक है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था रमा शाखा फूफ में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तो फहराया गया, लेकिन तिरंगे को उल्टा फहरा दिया। जैसा की सभी जानते हैं कि तिरंगे का केशरिया रंग हमेशा ऊपर रहता है, लेकिन उक्त दुकान पर फहराए गए तिरंगे का जो फोटो वायरल हुआ है, उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि तिरंगा उल्टा फहराया गया है।
जब इसके संबंध में संवाददाता द्वारा उक्त दुकान के सेल्समेन के मोबाइल पर संपर्क कर तिरंगा उल्टा फहराये जाने के बारे में पूछा तो उसका कहना था कि मैंने तो ध्वज सीधा ही फहराया था और इसके बाद कुछ लोगों से खबर न लगाने की। सिफारिश भी करवाने लगा अब सोचने वाली बात तो ये है कि यदि ध्वज सीधा फहराया था तो उसने सिफारिश के लिए कॉल क्यों करवाये? अब देखना ये होगा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सेल्समेन पर विभागीय अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं?
इनका कहना है –
अभी मेरे संज्ञान में नहीं है, आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं इसकी जांच करवाऊंगा, यदि उसने उल्लंघन किया है तो शासन ने जो नियम बनाए हैं उसके आधार पर विधिवत कार्रवाई होगी।
मनोज वाष्णेय, जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड