अटल जी की चौथी पुण्यतिथि पर किया नमन

भिण्ड, 16 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्यतिथि पर भाजपा मण्डल मौ के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, डॉ. बेताल गौड़ ने कहा कि अटल जी आधुनिक भारत के सच्चे निर्माता थे, हम सब कार्यकर्ताओं को इस बात का गौरव है कि अटल जी जैसे महान तपस्वी नेताओं ने इस पार्टी को खड़ा किया है, उनकी सोच बड़ी दूरगामी थी, उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में प्रधानमंत्री सड़क योजना नदी जोड़ो योजना आदि पर काम किया, उसी का परिणाम है कि आज गांव-गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना का जाल बिछा है, ऐसे महान कर्म योगी को हम सब कार्यकर्ता उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हैं। श्रृद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मर्याद सिंह यादव, रामअख्त्यार सिंह गुर्जर, मेहबूब पठान, राजेश कुशवाह, रामू कुशवाह, सुल्तान सिंह मौर्य, पूरन गोयल आदि उपस्थित थे।