मध्यान्ह भोजन अंतर्गत विशेष भोज में हुए शामिल कलेक्टर

भिण्ड, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शा. उमावि क्र.दो में पहुंच, जहां मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विशेष भोज में शामिल होकर छात्र-छात्राओं के साथ भोजन ग्रहण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना भदौरिया, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एएसपी कमलेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों ने भोजन ग्रहण किया।