भिण्ड, 15 अगस्त। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर सुबह आठ बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर विचार व्यक्त किए। साथ ही उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।