राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित होंगे राहुल

भिण्ड, 31 दिसम्बर। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा शिक्षा के साथ समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाले राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20 के लिए शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के छात्र राहुल राजपूत पुत्र विनोद सिंह निवासी शर्मा गली पुरानी बस्ती भिण्ड का चयन हुआ है। राजपूत का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना में वर्ष 2014 से की गई सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर किया गया है।
राहुल ने महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से रक्तदान, नेत्रदान, पौधारोपण, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरुकता तथा स्वच्छता अभियान, तालाब गहरीकरण एवं स्वच्छता, खेल, जैव विविधता जैसे जागरुकता कार्यक्रमों एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला स्तर, विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मप्र का नेतृत्व किया, जिनमें 10वीं भारतीय छात्र संसद विज्ञान भवन नई दिल्ली, राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 लखनऊ उत्तर प्रदेश एवम विशेष रूप से अंर्तराष्ट्रीय विराट गुरुकुल सम्मेलन, संस्कृति विभाग मप्र शासन, राष्ट्रीय कैनोइंग कयाकिंग प्रतियोगिता 2017, गौरी सरोवर भिण्ड में कार्यालयीन प्रबंधन कार्यों में स्वयं सेवक के रूप में भागीदारी की एवं महाविद्यालय स्तर, राज्य स्तर पर शिविरों में भागीदारी कर अपने महाविद्यालय का नेतृत्व किया।
राहुल अपने नाना विश्वनाथ सिंह सोलंकी निवासी शर्मा गली पुरानी बस्ती भिण्ड के पास बचपन से रह रहे हैं, इनका बचपन काफी समस्या ग्रस्त रहा, इनको हमेशा मेहनती युवा रूप में जाना गया, मध्यम परिवार से होते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए, इनको यह मुकाम हासिल हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना में तीन वर्ष की गतिविधियों के आधार पर राहुल राजपूत का चयन किया गया है। भोपाल में प्रस्तावित उक्त सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा चयनित राहुल राजपूत को प्रशंस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में राहुल को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, वरिष्ठ समाजसेवी दानवीर दीक्षित, डॉ. योगेन्द्र यादव, समाजसेवी गगन शर्मा, संजय पंकज, संजय राणा, अमित सिरोठिया, जयदीप सिंह राजावत आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।