गांव को साफ बनाए रखने सभी स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करें : मंत्री शुक्ला

– सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री शुक्ला, स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित

भिण्ड, 25 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत अमायन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। मंत्री ने उपस्थित स्वच्छता मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।

स्वच्छता कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम, नगर, प्रदेश और देश को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करें। हम अपने घर और आस-पड़ोस में अपने गांव या वार्ड में स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अपने गांव और शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखना ना केवल पंचायत या नगर पालिका की जिम्मेदारी है, बल्कि हर नागरिक की भी नैतिक जिम्मेदारी है और सभी को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए। साफ-स्वच्छ वातावरण न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि हमारे जीवन में खुशहाली और समृद्धि भी लाता है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारा जिला भी स्वच्छता में आदर्श शहर बनें, इसके लिए प्रत्येक नागरिक अपना योगदान दें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संकल्प दिलाया कि हम स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और प्रत्येक दिन या कम से कम सप्ताह में कुछ समय स्वच्छता के लिए श्रमदान जरूर करेंगे।