भागवतस्वरूपम् पुस्तक शिक्षाप्रद एवं प्रेरणा दायिक : रामदास महाराज

दंदरौआ धाम में वार्षिक महोत्सव के दौरान भागवतस्वरूपम् पुस्तक का हुआ विमोचन

भिण्ड, 27 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में गुरु महाराज 1008 पुरुषोत्तम दास की पुण्य स्मृति में 25वां वार्षिक महोत्सव के दौरान शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मंच पर आचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री पूर्व प्राचार्य शा. संस्कृत महाविद्यालय ग्वालियर द्वारा रचित भागवतस्वरूपम् पुस्तक का विमोचन श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर महंत रामदास जी महाराज ने कहा कि आचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री गुरुजी के यहां हमने 12 वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की हैं। हमारे गुरुजी ने विशेष मेहनत करके डेढ़ वर्ष में इस पुस्तक की रचना की है, जिसका विमोचन आज इस मंच से किया जा रहा है। इस पुस्तक में भागवत के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया गया है, जो शिक्षाप्रद एवं प्रेरणा दायक है। इस पुस्तक का लाभ जन सामान्य को हमेशा प्राप्त होता रहेगा। विमोचन समारोह के अवसर पर आचार्य नीलेन्द्र त्रिपाठी भोपाल, आचार्य नेत्रपाल वृदांवन धाम, आचार्य बालकृष्ण दास महाराज, आचार्य दामोदर महाराज, पं. रमाकांत व्यास महाराज, महंत दीनबंधुदास महाराज, अनिरुद्ध महाराज, केदार गिरी महाराज, राधिकादास महाराज वृंदावनधाम, कालिदास महाराज, कथा परीक्षत श्रीमती शांतिदेवी एवं भगवत दयाल भारद्वाज एवं मुरैना मण्डल संत समाज के साथ अभिषेक शास्त्री, अंकित शास्त्री, पवन शास्त्री मंचासीन रहे।