मां ने अपने ही 30 दिन के बच्चे की गला घोंटकर की हत्या

भिण्ड, 01 नवम्बर। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.14 में एक मां नेे अपनी कोख से जन्मे बच्चे की 30 दिन बादगला दबाकर हत्या कर दी मार दिया।
जानकारी के अनुसार धनजू पुत्र सुरेन्द्र सिंह गुर्जर के मकान में किराए से रहने वाली ऊषा पत्नी जगन्नाथ बघेल उम्र 20 वर्ष बघेल निवासी लडवासी थाना महुआ जिला ललितपुर का तीन-चार दिन से बच्चे को लेकर पति से विवाद चल रहा था, विवाद इतना बढ़ चुका था कि 31 अक्टूबर की दरम्यान रात्रि में ऊषा ने अपने 30 दिन के पुत्र की गला घोटकर हत्या कर दी। पति ने इसके पूर्व विरोध किया तो उसके गुप्तांग में चाकू मारकर अपने पति को घायल कर दिया। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस डायल 102 को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की तो ऊषा ने बताया कि गुस्सा में आकर पति से झगड़ा चल रहा था तो मैं अपने बच्चों का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपिया ऊषा उम्र 20 वर्षीय के खिलाफ बच्चे की हत्या एवं पति पर चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में प्रकरण दर्जकर बच्चे का पीएम कराया एवं पति को मेडिकल कराने गोहद स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।

इनका कहना है:

वार्ड क्र.14 में सुरेन्द्र सिंह के मकान में रहने वाली एक किराएदार पति-पत्नी के विवाद के चलते माने खुद के बच्चों को गला दबाकर हत्या कर दी, प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
प्रदीप सोनी, थाना प्रभारी मालनपुर