मप्र स्थापना दिवस पर एमजेएस कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 नवम्बर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में शनिवार को मप्र का 70वां स्थापना दिवस प्राचार्य डॉ. आए शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मप्र गान गया तथा प्रदेश की समृद्धि के लिए संकल्प लिया।
प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा ने विद्यार्थियों को नियमित गतिविधियों व खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव कुमार जैन ने स्वयंसेवकों को मप्र के विकास हेतु शिक्षा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।