भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद द्वारा स्वदेशी जागरण अभियान के अंतर्गत प्रस्फुटन ग्राम सुरावाली में बैठक एवं विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक रिपुदमन सिंह भदौरिया एवं ग्रामीण जन व प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक शर्मा ने कहा कि प्रस्फुटन समिति का उद्देश्य जन सहभागिता के माध्यम से समग्र विकास को गति देना है, समाज की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से शासन की योजनाओं और नीतियों को ग्राम स्तर तक प्रभावी रूप से लागू हो ताकि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। जन से जन की प्रेरणा द्वारा, समाज के सहयोग से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास को साकार करना है। समाज की सक्रिय भागीदारी से एक ऐसे मध्य प्रदेश का निर्माण हो जो आत्मनिर्भर, सशक्त, संस्कारित और सतत विकास की दिशा में अग्रसर हो।
रिपुदमन सिंह भदौरिया ने कहा कि स्वदेशी जागरण अभियान के माध्यम से स्थानीय संसाधनों, पारंपरिक कौशल और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सशक्त बनाना है। जब तक ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता की भावना विकसित नहीं होती, तब तक वास्तविक विकास की अवधारणा अधूरी रहेगी। इसीलिए मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर हमे आत्म निर्भरता और स्वदेशी विचार, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए। स्वदेशी केवल उत्पाद तक सीमित नहीं है, यह एक विचार है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। जब हमारे युवा स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे और अपने गांव-शहर के उत्पादकों का साथ देंगे, तब आत्मनिर्भर मप्र का सपना साकार होगा। इस दौरान सुखराम सिंह, रनसिंह, अर्जुन सिंह, अमन गुर्जर, राधेश्याम, हीरासिंह, सोनू पवैया, राजेन्द्र सिंह, सुषमा, अरविन्द सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।







