लापरवाही बरतने पर बीएलओ राजावत निलंबित

फोटो निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण कार्य का मामला

भिण्ड, 25 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 12-मेहगांव के प्रतिवेदन पर भाग संख्या 220 सुरावली के बीएलओ दीपक सिंह राजावत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय को निर्वाचक नामावली का कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय बीआरसी कार्यालय मेहगांव नियत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2022 के लिए भाग संख्या 220 सुरावली पर प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय सुरावली के दीपक सिंह राजावत को बीएलओ नियुक्त किया गया था। लेकिन उनके द्वारा निर्वाचक नामावली का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है एवं मोबाईल फोन भी नहीं उठाया जाता है तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकरी गेहगांव के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किए गए, किन्तु 22 नवंबर तक राजावत द्वारा उक्त कार्य प्रारंभ कर पूर्ण नहीं किया है। संबंधित सुपर वाईजर द्वारा लिखित में अवगत कराया गया कि उक्त भाग संख्या पर बीएलओ द्वारा गरूड एप्प डाउनलोड नहीं किया है ना ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 का कार्य शुरू किया है। दीपक सिंह राजावत शिक्षक प्रावि सुरावली मेहगांव को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण मप्र सिवल सेवा वर्गीकरण नियंतरण अपील नियम 1966 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में राजावत का मुख्यालय बीआरसी कार्यालय मेहगांव नियत किया जाता है।